चाईबासा, सितम्बर 13 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना पुलिस ने 9 सितंबर को एक महिला से मोबाइल, पर्स और नकदी लूटने के मामले में तीसरे आरोपी अभिषेक पांडेय को भी गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। इससे पहले, पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में दो अन्य आरोपियों, हर्ष जोशी और विशाल पुरती को गिरफ्तार किया था। इस तरह पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल सभी तीनों आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंदुबेड़ा गांव की रहने वाली नागी पुरती से जुड़ा है। 9 सितंबर 2025 को नागी अपने खराब मोबाइल को बनवाने के लिए 10 हजार रुपये लेकर चाईबासा बाजार आई थीं। शाम को जब वह मोबाइल बनवाकर अपने गांव लौट रही थीं, तो गांधी टोला स्थित करणी मंदिर के पास स्कूटी सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उनकी साइकिल की डलिया में रखा बैग छीन लिया और फरार...