चाईबासा, अप्रैल 17 -- चाईबासा मलेरिया नियंत्रण को लेकर जिला के तहत सभी मलेरिया प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार पीड़ितों को चिन्हित उनकी जांच कर कर मलेरिया की खोज कर रही है। यह कार्यक्रम एक अभियान के रूप में 15 अप्रैल से आरंभ हुआ है जो 25 अप्रैल तक चलेगा यह जानकारी जिला वीभी डी पदाधिकारी डॉ मीना कालुन्डिया ने दी है उन्होंने बताया कि आवश्यकता होने पर मलेरिया खोज की अवधि को विस्तारित किया जाएगा इस कार्य के लिए सहिया, एएनएम, एमपीडब्ल्यू अभी कोई इस कार्य में शामिल किया गया है सभी सायों को मलेरिया कीट उपलब्ध कराया गया है। ताकि स्पॉट पर मरीजों की जांच की जा सके और मलेरिया पीड़ित व्यक्तियों का मौके पर मलेरिया रोधी दवाओ से पूर्ण इलाज किया जा रहा है ।जिला स्तर से जिला भीवीडी कार्यालय के द्वारा उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है...