चाईबासा, नवम्बर 22 -- चाईबासा । चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर गेट के पास डस्ट से लदा डंपर ई-रिक्शा पर पलट गया। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई,। कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में ई-रिक्शा का चालक भी शामिल हो सकता है। घायलों को बाहर निकालने का काम जारी है और उन्हें इलाज के लिए चाईबासा स्थित सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। आशंका है कि डंपर के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...