जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- झारखंड में लगातार हाथियों की मौत और वन्य जीव दुर्घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने चाईबासा में क्षेत्रीय स्तर पर रेस्क्यू सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) परितोष उपाध्याय ने रविवार को दलमा वन्यजीव अभयारण्य में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनोरहरपुर, चाईबासा और चक्रधरपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में आए दिन हाथी ट्रेनों की चपेट या बिजली के झटकों से घायल हो रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में वन विभाग को तत्काल चिकित्सा सुविधा की जरूरत महसूस हुई। इसी के मद्देनजर स्थानीय अधिकारियों को रेस्क्यू सेंटर के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने का निर्देश दे दिया गया। फिलहाल दलमा अभयारण्य में हाथियों या अन्य जंगली जानवरों के लिए कोई स्थायी रेस्क्यू सेंटर नहीं है। उपाध्याय ...