चाईबासा, जनवरी 17 -- चाईबासा। खुंटी के पडहा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में चाईबासा में जगह जगह चौक में आग लगा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। सड़क जाम होने की स्थिति में चाईबासा से किसी की जगह बस और वाहन नहीं गए। यह बंद मानकी मुण्डा संघ, कोल्हान एवं आदिवासी सामाजिक संगठनों के आह्वान पर पड़हा राजा सोमा मुण्डा हत्याकांड के विरोध मे बुलाया गया है। झारखंड बंद के समर्थन सड़क पर उतरे समर्थक टायर जला कर मार्ग अवरुद्ध किया। इस दौरान मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष गणेश पार्ट पिंगुआ, जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल, रमेश बालमुचू, रेयांस समद, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...