चाईबासा, नवम्बर 11 -- चाईबासा । झारखंड राज्य के स्थापना के 25 वर्ष होने पर मंगलवार को चाईबासा में जिलावासियों ने एकता की दौड़ लगाई । राज्य स्थापना दिवस सप्ताह के तहत जिला समाहरणालय परिसर से बिरसा मुंडा इंडोर तक लोगों ने दौड़ लगाई । उपायुक्त चन्दन कुमार एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर युवक - युवतियों को रवाना किया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि झारखंड राज्य का 25 वर्ष पूरा होने पर हम सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। यह दौड़ हम सब का एकता का प्रतीक हैं। राज्य मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विकास के ओर लगातार अग्रसर है। विकास की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रगतिशील है। दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को नगद पुरूस्कार राशि 3500, द्वितीय 2500, तृतीय 1000, चर्...