रांची, नवम्बर 2 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो चाईबासा में एचआईवी संक्रमण मामले को लेकर रविवार को आईएमए भवन में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन की आपात बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पांच बच्चों के एचआईवी संक्रमण के लिए जिम्मेवार मानते हुए चाईबासा सिविल सर्जन एवं ब्लड बैंक प्रभारी को निलंबित किए जाने को गलत बताया गया। चिकित्सकों ने सिविल सर्जन एवं प्रभारी का निलंबन वापस लेने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो कसूरवार हो उसे सजा मिलनी चाहिए। झासा अध्यक्ष डॉ बिमलेश सिंह ने कहा कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए रक्तदाता के ब्लड की एचआईवी सहित पांच संक्रामक रोगों के लिए अलग-अलग टेस्ट के माध्यमों से स्क्रीनिंग होती है। सभी टेस्ट का अपना-अपना विंडो पीरियड है। विंडो पीरियड में लैब टेस्ट द्वारा संक्...