चाईबासा, मई 1 -- चाईबासा। मजदूर दिवस के अवसर पर चाईबासा पुलिस प्रशासन के द्वारा गुरुवार को पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें 53 लोगों ने रक्तदान किया। चार महिला रक्तदाता भी शामिल है। रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और एसडीपीओ वहामन टुटघ समेत सभी पदाधिकारी और जवानों ने रक्तदान किया। शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बताया गया है कि जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता करना और श्रमिकों के सम्मान करना शामिल है। शिविर में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...