चाईबासा, सितम्बर 10 -- चाईबासा। सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को चाईबासा पहुंचे। डीजी चाईबासा जिला समाहरणालय स्थित सभागार में पश्चिमी सिंहभूम जिले के आति नक्सल प्रभावित क्षेत्र को लेकर सीआरपीएफ और पुलिस के वरीय अधिकारियों के बैठक किए। बैठक के बाद कोल्हान के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि सीआरपीएफ डीजी के द्वारा क्षेत्र में चल रहे नक्सल अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान चाईबासा जिला से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए डेडलाइन तय किया गया। बैठक में ऑपरेशन एरिया के सभी कमांडेंट और पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश भी दिए गए। बैठक में ये थे शामिल बैठक में एसडीजी (ऑपरेशन) सीआरपीएफ वितुल कुमार, आईजी झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, आईजीपी (ऑपरेशन) झारखंड पुलिस डॉ. माइकलराज एस, डीआईजी कोल्हान अनुरंजन ...