चाईबासा, सितम्बर 20 -- झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आनंद सेनगुप्ता शनिवार को चाईबासा पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) से की, जहां उन्होंने सचिव और पदाधिकारियों से मुलाकात कर कार्यों की जानकारी ली।इसके बाद न्यायमूर्ति सेनगुप्ता चाईबासा के पुराने बार भवन पहुंचे। बार भवन को देखकर वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यहीं से उनके वकालत करियर की शुरुआत हुई थी। उन्होंने बार भवन में वह स्थान भी देखा जहां वे और उनके पिता, वरिष्ठ अधिवक्ता कानून सेनगुप्ता, बैठते थे।न्यायमूर्ति सेनगुप्ता ने बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मुलाकात की और अपनी पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि बार भवन का नया निर्माण होने जा रहा है, और यदि वकीलों के बैठने की जगह कम पड़ती है तो खाली जगहों में शेड डालकर अतिरिक्त व्यवस्था की जा सकती है...