चाईबासा, फरवरी 18 -- चाईबासा, संवाददाता। झारखण्ड सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार चाईबासा पहुंचे दीपक बिरुवा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी। सुफलसाई चौक पहुंचने पर हजारों लोगों ने गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ परंपरागत तरीके से स्वागत किया। वहां, मंत्री बिरुवा ने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उर्दू लाइब्रेरी क़े पास उनका स्वागत हुआ, फिर मंत्री ने शहीद पार्क पहुंच कर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया, फिर पोस्ट ऑफिस चौक पर शहीद रामभगवान केरकेट्टा की प्रतिमा और नीमडीह स्थित बिरसा चौक पर भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान घनश्याम दरबार, नितिन प्रकाश, मधुसूदन अग्रवाल, पंकज चिरानिया, झामुमो क़े जिला सचिव सोनाराम देवगाम, मधु सुमब्रुई, उदय बिरुली, सतीश सुंडी, सानगी बानरा, लड्डू विश्वक...