सीवान, फरवरी 21 -- बड़हरिया। प्रखंड के खेल के मैदान में आयोजित डॉ मो शहाबुद्दीन साहब आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का ग्रुप बी का दूसरा क्वॉटर फाइनल मैच चाईबासा झारखंड बनाम पटना के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीमों के बीच फुटबॉल का मैच का मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। मैच का निर्णय ट्राइब्रेकर से किया गया। चाईबासा ने पटना को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच के अतिथि राजद नेता अनवारूल हक दरबार, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वही निर्णायक में दिनेश सुमन सहायक, मकदूम खान, संतोष तथा ऑफिशियल राहुल कुमार थे। मौके पर डीएफए उपाध्यक्ष शहंत, सद्दाम हुसैन, इरफान खान, महताब खान, चंद्रवंशी, नेयाज अहमद, चुन्ना खान, रहीमुद्दीन खान, आफताब खान, भोलू खान, हरेंद्र सिंह, शंभू मांझी,सद्दाम खान, सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्द...