चाईबासा, दिसम्बर 17 -- चाईबासा। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर चाईबासा जागृति शाखा ने नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाल शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस क्रम में जागृति शाखा ने डॉक्टर स्नेहा प्रिया को सम्मानित किया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर अंकित शाह को सम्मानित किया, जो छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तलवारबाजी का नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष चंदा अग्रवाल ,सचिव रिंकी अग्रवाल कोषाध्यक्ष शिल्पा फिरोजीवाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...