चाईबासा, सितम्बर 16 -- चाईबासा। चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स (अनूप सुल्तानिया गुट) ने अपनी कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न समितियों के चेयरमैन नियुक्त किए। बैठक में चक्रधरपुर अनुमंडल की समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई।बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रेल समिति के चेयरमैन अनुप कुमार सुल्तानिया, जीएसटी एवं आयकर समिति के जय प्रकाश मुंदड़ा, बिजली समिति के सुनील दोदराजका, नगरपालिका एवं साफ-सफाई समिति के दीपक शर्मा, कानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक समिति के विमान कुमार पाल, बैंक समिति के जितेंद्र मद्धेशिया, हार्डवेयर एवं सेनेटरी समिति के संजय दोदराजका, वन उत्पाद समिति के गोपेश प्रधान, स्वास्थ्य समिति के मनीष कुमार सिंह तथा होटल, रेस्टोरेंट एवं केटरिंग समिति के रितेश कुमार उर्फ पिंटू बनाए गए।चक्रधरपुर अनुमंडल से संबंधित बिजली, पानी, नगरपालिका, बैंकिंग, ...