चाईबासा, अगस्त 27 -- चाईबासा। चाईबासा चैबर और कामर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दिन 27 को अध्यक्ष पद हेतु 1 नामंकन पत्र संजय चौबे ने उपाध्यक्ष के पद हेतु 2 राजीव खिरवाल व दुर्गेश खत्री, सचिव पद हेतु 01 पर्चा नीरज संदवार द्वारा लिया गया। सयुंक्त सचिव पद हेतु विवेक कुमार सिन्हा एवं गोविंदा खैतान एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु मुकेश पोद्दार ने नामांकन का परचा खरीदा । कार्यकारिणी सदस्य के 10 पद के लिए 10 पर्चे बिके। अनिल कुमार अग्रवाल , रोशन अग्रवाल, पीयूष गोयल , निशान चौबे ,गोपाल दाहिमा , आँचल पसारी ,राकेश अग्रवाल, विकाश कुमार शर्मा ,अभिषेक मिश्रा एवं सौरभ कुमार गुप्ता ने नामांकन का परचा खरीदा। 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की बिक्री का आखिरी दिन है। 29 एवं 30 अगस्त नामांकन दाख़िल करने की तिथियां निर्धारित है। यह जा...