चाईबासा, फरवरी 5 -- चाईबासा। चाईबासा चैंबर ने मंगलवार को सदर अस्पताल में 22 टीबी मरीजों के बीच प्रोटिन युक्त फूड बास्केट वितरण किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सुशान्तो माझी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भारती मिंज, डीएस डॉ. शिव चरण हांसदा उपस्थित थे। पिछले 05 महीनों से चाईबासा चैंबर द्वारा 22 यक्ष्मा मरीजों के बीच बास्केट का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल खिरवाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, सचिव नीरज संदवार, सयुंक्त सचिव हाजी वकील खान समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...