चाईबासा, अगस्त 28 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा चैंबर और कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दिन बुधवार को कुल 17 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। अध्यक्ष के एक पद के लिए एक ही नामंकन पत्र बिका, जिसे संजय चौबे ने लिया। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए दो व्यक्तियों राजीव खिरवाल एवं दुर्गेश खत्री ने नामांकन का परचा लिया। सचिव के एक पद के लिए भी एक ही पर्चा बिका, जिसे अभी सचिव रह चुके नीरज संदवार द्वारा लिया गया। सयुंक्त सचिव के दो पद के लिए विवेक कुमार सिन्हा एवं गोविंदा खैतान एवं कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए मुकेश पोद्दार ने नामांकन का परचा खरीदा। कार्यकारिणी सदस्य के 10 पदों के लिए 10 पर्चे ही बिके। इसे अनिल कुमार अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, पीयूष गोयल, निशान चौबे, गोपाल दाहिमा, आंचल पसारी, राकेश अग्रवाल, विकाश कुमार...