चाईबासा, सितम्बर 6 -- चाईबासा। चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 की नवनिर्वाचित कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह 06 सितम्बर को स्थानीय पिल्लई टाउन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस नवम सपथ ग्रहण समारोह में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ-साथ सम्पूर्ण जिले से चाईबासा चैंबर के सदस्य भाग लेंगे। कार्यक्रम की तय रुपरेखा अनुसार शपथ ग्रहण समारोह संध्या 06.30 बजे से आंरभ होगा। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों एवं चाईबासा चेंबर के सम्मानित सदस्यों का अभिनन्दन मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी अपने स्वागत भाषण से करेंगे, जिसके पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा क्रमानुसार नवनिर्वाचित कार्यसमिति क...