चाईबासा, अगस्त 26 -- चाईबासा। चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 के चुनाव की मंगलवार को घोषणा कर दी गई। मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी और चुनाव अधिकारी पंकज कुमार चिरानिया एवं बाबूलाल विजयवर्गीय ने चुनाव की प्रक्रिया, नामांकन और मतदान के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी । उन्होंने बताया कि चुनाव 14 सितंबर को होगा। चुनाव निष्पक्ष ,पारदर्शी एवम डिजिटल होगा। बाहरी व्यक्ति का उपयोग कर चुनाव को प्रभावित किया तो होगा नामंकन रद्द होगा।नामांकन पत्रों की बिक्री 27 एवं 28 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक होगा। नामांकन पत्र 29 एवं 30 अगस्त प्रातः 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक दाखिल किया जाएगा। नामांकन वापसी तथा अपराह्न 02:30 बजे से 04 बजे तक होंगी।नामांकन पत्रों की जाँच उपरांत ...