चाईबासा, जुलाई 5 -- चाईबासा। चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधि मंडल ने नवपदस्थापित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी ) के संयुक्त आयुक्त, चाईबासा सर्किल अनूप गौरव से शिष्टाचार भेंट की । इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चाईबासा अंचल के व्यापारियों द्वारा वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित व्यावहारिक समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा।संयुक्त आयुक्त श्री गौरव ने व्यापारिक प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाया कि चाईबासा अंचल के व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण हेतु विभाग सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा, जो भी व्यापारी वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहा है, वह बेझिझक उनसे संपर्क कर सकता है। वह व्यक्तिगत रूप से हर संभव त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।इस मुलाक़ात में चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्...