कोडरमा, अक्टूबर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाए जाने की घटना ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। इस गंभीर लापरवाही की जांच की मांग करने पर सरकार द्वारा किए गए लाठीचार्ज से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश चंद्रवंशी ने किया। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश राम ने राज्य सरकार को निरंकुश बताते हुए कहा कि यह जनता की आवाज को दबाने वाली सरकार बन चुकी है। जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी ने कहा कि जनता अब इस सरकार के अत्याचारों से तंग आ चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी। इस अवसर पर जिला मंत्री शशिभूषण प्रसाद, मंडल महामंत्री संजय शर्मा, नवीन चौधरी, ज...