चाईबासा, नवम्बर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। कप्तान आमर्त्य चौधरी की शानदार शतकीय पारी (113 रन) एवं पीयूष त्यागी की बेहतरीन गेंदबाजी (22/4) की बदौलत चाईबासा क्रिकेट क्लब ने अपने अंतिम लीग मैच में रायवल क्लब गुवा को 109 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किया। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ये लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही चाईबासा क्रिकेट क्लब के कुल बारह अंक हो गए हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है। अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चाईबासा क्रिकेट क्लब का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर रहनेवाली टीम से 28 नवंबर को होगा। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्...