धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड की ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था एवं चाईबासा में मासूम बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने जैसी हृदयविदारक घटना के विरोध में महानगर एवं ग्रामीण भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय एवं धनबाद ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इसमें पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि चाईबासा की घटना राज्य सरकार की नाकामी का चरम उदाहरण है। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और आम जनता भगवान भरोसे छोड़ दी गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री को तत्काल अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना चाहिए। जो भी दोषी है, वे तत्काल सलाखों के पीछे होने चाहिए। श्रवण राय ने कहा कि भाजपा जन...