चाईबासा, अगस्त 6 -- चाईबासा, संवाददाता। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होंगे। वह अपने खिलाफ चल रहे एक मामले में हाजिर होंगे, जिसमें राहुल गांधी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। यह मामला वर्ष 2018 का है। 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भाजपा नेताओं के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके खिलाफ भाजपा नेता प्रताप कटियार ने चाईबासा के सीजेएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा किया था। इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया गया था। राहुल गांधी के खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था। इस आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन वहां से राहत ...