गुमला, नवम्बर 3 -- गुमला, संवाददाता। चाईबासा में मासूम बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की घटना के विरोध में सोमवार को भाजपा गुमला जिला इकाई ने सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने की। धरना में वक्ताओं ने चाईबासा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए झारखंड सरकार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को कठघरे में खड़ा किया। प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू ने कहा कि भाजपा ने राज्य के सभी जिलों में इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ धरना आयोजित किया है। जिला कोषाध्यक्ष निर्मल गोयल ने कहा कि गुमला सदर अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, छोटी समस्या पर भी मरीजों को रांची रेफर कर दिया जाता है।पूर्व अध्यक्ष सविंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री...