चाईबासा, फरवरी 14 -- चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज की दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई। मुख्य अतिथि टाटा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.सी. दास , सम्मानित अतिथि प्रभारी प्राचार्य, जवाहर नवोदय झींकपानी, पंकज गुप्ता , प्रभारी , झींकपानी थाना,रितेश सिंह और अनुराग शर्मा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया।चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डी. राहा ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधे और खेल बैच के साथ किया। मुख्य अतिथि डॉ दास ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी खेल मानसिक शक्ति और चरित्र निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से शारीरिक खेल की भूमिका बहुत बड़ी है। मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन और छात्रों की सराहना करता हूं। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि संस्थान ने इस वर्ष अपना पहला वार्षिक ख...