चाईबासा, जुलाई 16 -- चाईबासा। चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के 8 छात्रों को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के एनक्यूटी फेज II के माध्यम से नौकरी का प्रस्ताव मिला है। 6 छात्र कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 2025 के पासआउट बैच से हैं और 2 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से हैं। सभी छात्रों को 15 जुलाई 2025 को टीसीएस से नौकरी का प्रस्ताव पत्र प्राप्त हो गया है। उनका प्रस्तावित वेतन सीटीसी 3.45 लाख प्रति वर्ष है। ये छात्र साक्षात्कार प्रक्रिया के दो दौर में शामिल हुए हैं,। पहले राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी योग्यता परीक्षा और उसके बाद टीसीएस गीतांजलि पार्क, कोलकाता में व्यक्तिगत साक्षात्कार मे शामिल हुए।प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रोफेसर डी. राहा ने बताया कि चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज का टीसीएस - वाईईं पी के साथ जुड़ाव है। जो टीसीएस ...