चाईबासा, अक्टूबर 4 -- चाईबासा। स्कूल आई स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत सदर प्रखंड चाईबासा स्थित संत जेवियर उच्च विद्यालय चाईबासा में उपस्थित सभी 905 बच्चों का नेत्र सर्वेक्षण किया गया। इस नेत्र सर्वेक्षण में 53 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया जिन्हें चश्मा लगने की आवश्यकता बताई गई। सदर अस्पताल चाईबासा के नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक मेरी करुणा टोप्पो एवं साइट सेवर्स पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बासुदेव नायक के द्वारा नेत्र जांच एवं चश्मा जांच किया गया। नेत्र जांच कार्यक्रम में सिस्टर कार्नेलिया डुंगडुंग एवं फ्रांसिस जेवियर देवगम का अहम भूमिका रहा। इस कार्यक्रम में विकास लता बालमुचू, पास्कल धनवार, अमृता डांहागा, जयेश जोऐश ज्योति जोजो, अनीता मुर्मू, गंगामोती दोगों, केदार कुमार प्रधान, शेखर मिंज, शीतल ज्यो...