चाईबासा, जुलाई 29 -- चाईबासा। चाईबासा जागृति शाखा के तत्वावधान में हरियाली तीज के मौके पर स्थानीय रूंगटा गार्डन में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेषता सास, बहू देवरानी, जेठानी और सखियों के दौर की बेहतरीन प्रस्तुति विभिन्न सदस्यों ने कर सभी का मनोरंजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत ढोल बजाकर लोगों के स्वागत के साथ किया गया। शिल्पा फिरोजी वाला के द्वारा गणेश वंदना की गई। सलाहकार सदस्यों ने सभी को सुहाग पिटारी देकर सुहाग का आशीष दिया। इस तरह के कुछ नई पहल के साथ जागृति शाखा द्वारा तीज का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सदस्यों ने एक दूसरे के साथ समय बीता कर भरपूर आनंद उठाया, तीज के त्यौहार की खुशी सभी सदस्यों के चेहरे पर दिखाई पड़ रही थी, शाखा की अध्यक्षा चंदा अग्रवाल के विशेष प्रबंध ने सभी आयोजन में और भी निखार ला ...