चाईबासा, अक्टूबर 27 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती मरीज ने शनिवार आधी रात को छत से कूदकर जान दे दी। मृतक प्रधान पारू होनहागा मुफस्सिल थाना अंतर्गत पांड्राशाली के पूर्णिया गांव का रहनेवाला था। उसे कमजोरी की शिकायत पर 23 अक्तूबर को भर्ती कराया गया था। फिलहाल, सदर अस्पताल के आला अधिकारियों के साथ-साथ सदर पुलिस घटना की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार प्रधान पारू होनहागा शनिवार देर रात 1.30 बजे बेड से उठकर बाहर निकला। रात 1.32 बजे अचानक दीवार पर चढ़ गया और वहां से 30 फीट नीचे छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आयी और मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने अधिकारियों और सदर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। रविवार को शव का पोस्टमा...