चाईबासा, अक्टूबर 1 -- चाईबासा , संवाददाता। प. सिंहभूम जिला मुखिया संघ ने सारंडा को वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित करने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया है। मंगलवार को लुपुंगुटु पंचायत भवन सभागार में मुखिया संघ की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि संघ सारंडा क्षेत्र को वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित करने की किसी भी योजना का कड़ा विरोध करेगा। प्रतिनिधियों का मत था कि इससे आदिवासी समुदायों के पारंपरिक अधिकारों और जीवन-शैली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हरिन तामसोय ने की। वहीं, मानकी मुंडा संघ को पूर्ण समर्थन का ऐलान करते जिला मुखिया संघ ने स्पष्ट रूप से घोषणा की कि वे मानकी मुंडा संघ की प्रत्येक गतिविधि में सहयोग और समर्थन प्रदान करेंगे। यह निर्णय ग्रामीण नेतृत्व और पारंपरिक संस्थाओं के बीच समन्वय को मजबूती देग...