चाईबासा, जनवरी 17 -- चाईबासा। शहर में श्रीमद् भागवत कथा अमृत सप्ताह दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी तक बाल मंडली नीमडीह चाईबासा में आयोजन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक सप्ताह तब चले इस कार्यक्रम में महिलाएं सभी श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव के साथ इस संध्या में शामिल हुए लोगों को बहुत आनंद भक्ति में वातावरण प्रदान किया है इसका आयोजन सुशांत चटर्जी पदम कुमार राहुल सिंह आदित्य ने मिलकर किया। इस कार्यक्रम में वृंदावन से आए कथावाचक ज्ञानेश्वर दास पूरे एक सप्ताह तक भक्ति के सागर में लोगों को गोते लगाने का पर विवश कर दिया एक से बढ़कर एक जानकारियां दी जिसे लोगों ने पूरी भक्ति भाव के साथ सुना। शुक्रवार को इस भागवत कथा का संध्या समय में समापन हो गया समापन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धा...