चाईबासा, सितम्बर 6 -- चाईबासा। बिजली करंट के चपेट में आने से मुफस्सिल थाना अंतर्गत ठाकरा गुटू गांव निवासी ईश्वर तांती (35) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ईश्वर तांती गुरुवार को रात में अपने घर के बिजली कनेक्शन को ठीक कर रहा था। उसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। उसे रात में ही सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...