चाईबासा, सितम्बर 6 -- चाईबासा। पुलिस लाइन स्थित बाथरूम में गिरने और सिर में चोट लगने से झारखंड पुलिस के जवान लखी नारायण उरांव (55) की मौत हो गई। वे रांची के सोनाहातु शिरडी गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, लखी नारायण पुलिस लाइन स्थित बाथरूम गए थे। उसी दौरान पैर फिसल जाने से गिर पड़े। गिरने से सिर में गंभीर चोट लगी। जब पुलिस लाइन के जवानों को घटना की सूचना मिली तो उसे तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पैतृक गांव भेज दिया गया। पुलिस जवानों ने बताया कि लखी नारायण उरांव की मौत बाथरूम में गिरने और चोट लगने के कारण हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...