चाईबासा, नवम्बर 29 -- चाईबासा। बच्चों के तेढ़े-मेढ़े पैर को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में विशेष शिविर लगाया गया । जिसमें आठ बच्चों की जांच की गई है। सभी बच्चों को जांच के बाद ऑपरेशन लाइफ पाया गया है। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गणेश बिरूली के साथ अमेरिका के क्लबफूड विशेषज्ञ बुरूथ ने भी बच्चों की जांच की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर भारती मिंज भी उपस्थित थीं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल एवं आंगनबाड़ी में जांच के बाद पाए गए बच्चों को सदर अस्पताल लगाकर जांच कराया गया। जिन बच्चों को ऑपरेशन लाइक पाया गया है,उन सभी बच्चों का ऑपरेशन अमेरिका के विशेषज्ञ बुरूथ के द्वारा सदर अस्पताल में ही किया जाएगा। आपरेशन के बाद सभी बच्चे चलने लायक बन जाएंगे।उन्होंने बताया कि बुरूथ के द्...