चाईबासा, जुलाई 29 -- चाईबासा। तालाब में डूबने से मुफस्सिल थाना अंतर्गत माटागुटू गांव निवासी विक्रम बुडीउली (25) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह वह स्नान करने के लिए गांव के तालाब में गया था। नहाने करने के दौरान पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गया। जब वह नहान कर घर नहीं आया, तो परिजन उसे खोजने के लिए तालाब गए। वहां पर उसे पानी में डूबा पाया। उसे तालाब से निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सोमवार को सुबह विक्रम बुडीउली नहाने के लिए गांव के तालाब गया था, नहाने के क्रम में पानी में डूब जाने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...