चाईबासा, अक्टूबर 11 -- चाईबासा। घरेलू विवाद और मानसिक तनाव के कारण मुफस्सिल थाना अंतर्गत गितिलिपी गांव 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को किशोर का परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उक्त विविद से मानसिक तनाव में आ गया और देर शाम में गांव के तालाब के पास जाकर एक पेड़ में रस्सी बांधकर कर फांसी के फंदे से झूल गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लायी। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को किसी बात को लेकर मृतक का परिजनों के साथ विवाद हो गया था। इससे उसने गुस्से में आकर फांसी लगा ली है। वह गांव के स्कूल में 9 क्लास में पढ़ता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...