चाईबासा, सितम्बर 13 -- चाईबासा। मंझारी थाना अंतर्गत पांगा तोडांग गांव में घरेलू विवाद में एक युवक केरसे कुंकल (40) के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मृतक अपने घर से निकला, उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। शुक्रवार को सुबह खोजबीन करने के दौरान गांव से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका पाया गया। वह पेड़ में साड़ी का फंदा बांध कर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मंझारी थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को दिन में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उसी गुस्से से फांसी लगा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...