चाईबासा, अक्टूबर 11 -- चाईबासा। चाईबासा जिला मुख्यालय में आदिवासी मुद्दे को लेकर होने वाले को सफल कार्यक्रम को लेकर बैठक किया गया है। यह बैठक चाईबासा मुख्यालय के घड़ी घर पर बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक में एक संयोजन मंडली का गठन किया गया। संयोजक मंडली के नेतृत्व में रविवार को कहचारी तालाब के समीप, समुदायिक भवन में 11 बजे दिन आदिवासी चिंतन बैठक रखा गया है। जिसमें आदिवासी समाज के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, समाज के शुभचिंतकों, युवा - युक्तियों, मजदूर-किसान को आमंत्रित किया गया है। इस आदिवासी चिंतन बैठक में अपना उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया। यह जानकारी संयोजक मंड़ली के कोल तुरी सुन्डी, कोल अशोक सुन्डी, कोल दोनों लागुरी, कोल सनातन संवैया ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...