चाईबासा, जनवरी 10 -- चाईबासा। आग तपने के दौरान झुलसने से मंझारी थाना अंतर्गत गितिलपी गांव निवासी 65 वर्षीय सीता कुंकल की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शाम 7 बजे मृतका अपने घर में लकड़ी जलाकर आग ताप रही थी। इसी दौरान उसे कपड़े में आग पकड़ ली। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। रात को लगभग 10:30 बजे उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को सुबह लगभग 8 बजे मौत हो गई। घटना सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल आ कर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया गुरुवार की रात में आग तापने के दौरान झुलस गई थी, इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...