चाईबासा, नवम्बर 28 -- चाईबासा। स्कूटी से गिरने से पांडरासाली ओपी के बदिया गांव निवासी 42 वर्षीय सुखलाल केराइ की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार गुरुवार को शाम में वह स्कूटी से बाजार से अपना घर बदिया जा रहा था ।रास्ते में पांडरासाली के जानुम बेडा के पास स्कूटी समेत गिर पड़ा। जिससे उसे सिर में गंभीर चोट लगी। उसे घटनास्थल से उठाकर देर शाम को सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह घटना की सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सदरअस्पताल लाइ और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुखलाल केराइ पांडरासाली में रेलवे ठेकेदार के अंदर मजदूरी का काम करता था। गुरुवार को शाम को वह स्कूटी से घर जा रहा था। रास्ते में स्कूटी समेत गिर पड़ा ,जिससे उसे सिर में गं...