चाईबासा, अगस्त 19 -- झींकपानी के सिंहपोखरिया रेलवे फाटक के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में खुंटपानी के रायहातु शारदा गांव निवासी दंपति चंपाई बानरा और उनकी पत्नी सुमी बानरा की मौत हो गई। इस हादसे में उनके तीन साल के बेटे आजाद बानरा को मामूली चोटें आई हैं।जानकारी के अनुसार, चंपाई बानरा, सुमी बानरा और उनका बेटा आजाद एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं से चाईबासा लौट रहे थे। सिंहपोखरिया रेलवे फाटक के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में चंपाई और सुमी को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। बच्चे आजाद का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल की नर्सें बच्चे की देखभाल और उपचार में जुटी हैं।घटना की सूचना मिलते ह...