चाईबासा, मई 7 -- चाईबासा।झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता मधु कोड़ा द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए अवैध खनन और माफिया राज के आरोपों को निराधार बताया है। झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मधु कोड़ा द्वारा उठाया गया मुद्दा पूरी तरह से फुस्स साबित हुआ है।लागुरी ने बताया कि गत 3 मई को मधु कोड़ा ने नोआमुंडी डीसी चौक से छह ट्रकों को अवैध खनन का आरोप लगाते हुए नोआमुंडी थाना को सौंपा था। इसके बाद थाना प्रभारी नयन सिंह ने ट्रकों के कागजातों की जांच के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र भेजा। जांच के उपरांत यह पाया गया कि सभी कागजात वैध थे और ट्रकों में लदी सामग्री पूरी तरह नियमों के अनुरूप थी।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की जांच में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई, जिसके बाद...