चाईबासा, जुलाई 23 -- चाईबासा सदर थाना अंतर्गत कुमार टोली बड़ी बाजार निवासी प्राज्ञया ट्रेडर्स के मालिक अविनाश आनंद ने जमशेदपुर के डिमना रोड, मानगो निवासी विनोद कुमार के खिलाफ चेक बाउंस का मामला न्यायालय में दर्ज कराया है।अविनाश आनंद ने 23 जुलाई 2025 को दायर शिकायत में बताया कि विनोद कुमार ने उनसे जेसीबी मशीन किराए पर ली थी, जिसके एवज में 2 लाख 80 हजार रुपये देना था। भुगतान नहीं करने पर विनोद कुमार ने 1 मई 2025 को 93 हजार रुपये का चेक दिया, लेकिन खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया।इस घटना के बाद भी अविनाश आनंद ने कई बार राशि के लिए अनुरोध किया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। अंततः उन्होंने कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...