चाईबासा, अगस्त 19 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजदबेडा गांव निवासी 15 वर्षीय नौरू सहारा की सोमवार रात जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। नौरू बरकेला स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था।जानकारी के अनुसार, नौरू सोमवार रात खाना खाने के बाद अपने घर में खटिया पर सो रहा था। रात लगभग 12 बजे एक जहरीला सांप घर में घुस आया और खटिया पर चढ़कर नौरू को डस लिया। सांप के काटने के बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजनों ने पहले गांव में झाड़-फूंक कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे नौरू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि नौरू खटिया पर सो रहा था, और सांप के खटिया पर चढ़कर काटने के कारण उसकी जान चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...