चाईबासा, मई 8 -- चाईबासा। घरेलू विवाद में कुमारडूनगी के चमपीला गांव निवासी 29 वर्षीय सुनीता बिरूवा ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर मे सुनीता बिरूवा ने अपने घर में बच्ची को मार रही थी, जब उसका पति चंद्र मोहन पिंगुवाने मना किया तो उसके साथ भी झगड़ा करने लगी और गुस्से में आकर कीटनाशक दवा पी लिया। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई और देखते ही देखते घर पर ही उसकी मौत हो गई ।घटना की सूचना कुमारडूंगी पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्तर पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया और गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाइ। सुनीता बिरूवा का पति चंद्र मोहन पिंगुवा ने बताया कि बुधवार को उसकी पत्नी अपने तीन वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट कर रही थी। जब वह बच्ची को मारने से मना किया तो, गुस्से में आ गई और उसके साथ भी झग...