चाईबासा, अप्रैल 27 -- चाईबासा। लोहरदगा के विधायक एवं झारखंड सरकार के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के चाईबासा आगमन पर आदिवासी उरांव समाज संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार देर रात परिसदन पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया और समाजहित में हो रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की।प्रतिनिधियों ने समाज की गतिविधियों, संघ द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया, जिसे सुनकर डॉ. उरांव ने संघ की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं दीं।डॉ. उरांव ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा, आदिवासी समाज की सरलता, सहृदयता और संस्कृति से जुड़ाव इसकी सबसे बड़ी पहचान है। पूर्वजों के आदर्शों पर चलते हुए हम आज भी अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण रखे हुए हैं, यही हमारी ...