फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 7 -- फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली पुलिस ने चाईनीज मांझे को बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह ने गढ़ी अब्दुल मजीद खां मोहल्ला निवासी मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि 15 कोन चाईनीज माझा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी इस तरह का माझा बेचेगा उस पर कार्रवाई होगी। क्योंकि इस माझे से आए दिन हादसे होते हैं और इसकी बिक्री पर प्रतिबंध भी है। उन्होंने बताया कि रिजवान के द्वारा इसकी बिक्री की जा रही थी। मुखबिर ने सूचना दी तो इस पर इसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...