हरिद्वार, नवम्बर 7 -- हरिद्वार। चाइल्ड हेल्पलाइन की रेलवे और बस स्टैंड डेस्क ने पिछले महीने 44 बच्चों का रेस्क्यू कर सकुशल घर पहुंचाया। रेलवे डेस्क की सुपरवाइजर पूनम ठाकुर ने बताया कि 18 बालक और 11 बालिकाओं को प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए पाया गया। सभी बच्चे अपने घर से भागकर आए थे। जिनमें राजस्थान, गुजरात, झारखंड, दिल्ली, यूपी आदि के बच्चे थे। सभी को उनके घर पहुंचाया गया। बस स्टैंड डेस्क की आशु और राजन कुमार ने बताया कि कुल 15 बच्चे मिले थे। इनमें 9 बालक और 6 बालिकाएं शामिल थीं। इनमें से 4 बालक और 2 बालिकाएं नेपाल की थीं। बाकी 9 बच्चे गोरखपुर, देवरिया, उन्नाव, मुरादाबाद, बाराबंकी, बदायूं आदि के थे। सभी से पूछताछ कर उनके परिजनों को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि चाइल्डलाइन के सदस्य समय समय पर आउटरीच के माध्यम से लोगों को जागरूक भी करते है।

हि...