आजमगढ़, जून 24 -- आजमगढ़। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना मिली कि एक मूक बधिर लापता बच्चा भटक रहा है। टीम के सदस्यों ने मूकबधिर बालक को काफी जद्दोजहद के बाद उसके पिता से मिलाया। बेटा से मिलते ही पिता खुशी से भावुक हो उठे। जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी ने बताया कि 21 जून को कंट्रोल रूम 1098 से सूचना मिली,तो तत्काल जहानागंज थाना पुलिस से समन्वयक स्थापित करते हुए परेशान हाल में खड़े बच्चे का जीडी जहानागंज थाने में अंकित कराया गया। मेडिकल के बाद बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन हेल्प लाइन को सौंपा गया। बच्चा मूकबधिर होने के कारण अपने बारे में कुछ भी बता पाने में असमर्थ था। इस पर बच्चे का फोटो और पम्पलेट व्यापक स्तर पर प्रसारित कराया गया। रविवार की सुबह उसके परिजनों का फोन आया। पिता विजयी राम पुत्र स्व. राजदेव राम ग्राम निजामपुर थाना चिरैयाक...